Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : नूपुर शर्मा को राज ठाकरे का समर्थन, ओवैसी पर बोले तीखे बोल, एक बार फिर पैगमबर विवाद ने पकड़ा तूल

Raj Thackeray’s support to Nupur Sharma, said sharp words on Owaisi, once again the Prophet controversy caught fire

मुंबई| महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सभी ने नूपुर शर्मा से माफी की मांग की लेकिन मैंने उनका समर्थन किया. राज ठाकरे ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कहा कि वह डॉक्टर जाकिर नाइक पहले ही कह चुके हैं लेकिन उनसे किसी ने माफी की मांग नहीं की. ठाकरे ने कहा कि ओवैसी बंधु हमारे देवताओं और देवियों को मनहूस कहते हैं.

राज्य की राजनीतिक हालात पर बात करते हुए मनसे चीफ ने शिवसेना प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की स्थिति में ढाई-ढाई साल सीएम रहने के दावे पर उन्हें कटघरे में खड़ा किया.

मनसे चीफ ने कहा कि “जब मैं शिवसेना में था तब बाला साहेब ने फैसला किया था कि जिस पार्टी के पास ज्यादा विधायक होंगे, उसका सीएम होगा. जिन चीजों पर पहले ही फैसला हो चुका है, उसे आप कैसे बदल सकते हैं. वह भी बंद कमरे में.” ठाकरे ने कहा “चुनाव प्रचार के दौरान पीएम (नरेंद्र मोदी) और अमित शाह ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री) ही सीएम होंगे, तब आपने आपत्ति क्यों नहीं जताई.”

क्या है नूपुर शर्मा का मामला? –

बता दें नूपुर शर्मा ने बीते जून में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद दुनिया भर के कई देशों ने भारत की आलोचना की थी. इसके बाद पार्टी ने नूपुर शर्मा को निष्कासित कर दिया था. इस विवादित बयान के चलते नूपुर के खिलाफ देश के अलग-अलग इलाकों में कई एफआईआर दर्ज हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी टिप्पणी में नूपुर शर्मा को फटकार लगाई थी. ऐसे ही एक अन्य विवादित बयान के मामले में बीजेपी ने हरियाणा इकाई के नेता नवीन जिंदल को भी निष्कासित कर दिया था.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: