Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

BIG NEWS : हेमलता हत्याकांड में नया खुलासा, टीवी शो देखकर सीरियल किलर बनना चाहती थी पायल, फिर रची खौफनाक साजिश

BIG NEWS: New revelation in Hemlata murder case, Payal wanted to become a serial killer after watching TV show, then hatched a sinister plot

टीवी सीरियल देखकर सीरियल किलर बनने चली पायल अब पुलिस की गिरफ्त में है. खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए उसने बकसूर हेमलता की हत्या कर दी. अपने मां-बाप की आत्महत्या का बदला लेने के लिए वह हैवानियत की हदें पार करने को तैयार थी. इसके लिए वह पहले दुनिया की नजरों में खुद को मरा हुआ दिखाना चाहती थी. यही कारण रहा कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हेमलता की हत्या कर दी. उसकी पहचान छिपाने के लिए पायल ने मृतक हेमलता के चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाला और अपने कपड़े पहनाकर फरार हो गई.

हेमलता का चेहरा जला हुआ था और कद काठी में वह पायल की तरह थी. ऐसे में कोई यह समझ नहीं पाया कि वह पायल है या और कोई. डेडबॉडी के पास एक सुसाइड नोट मिला. जिससे साबित भी हो गया कि पायल ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पायल के भाई ने बॉडी को अपनी बहन समझकर उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया.

पायल ने खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड अजय के साथ मिलकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 50 से ज्यादा लड़कियां देखीं. आखिर में अजय को अपने एक दोस्त के जरिए हेमलता के बारे में मालूम हुआ, जो उन्हें अपनी प्लानिंग के हिसाब से सबसे मुफीद लगी. सीरियल किलर बनने को तैयार पायल ने पूरी साजिश रचने में एक टीवी सीरियल ‘कुबूल से’ और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्री की मदद ली. लेकिन इनकी ये प्लानिंग ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों आरोपी हेमलता का मर्डर करने के आरोप में गिरफ्तार हो गए.

कैसे खुला राज

पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर को हेमलता नाम की एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट बिसरख थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस हेमलता का नंबर और कॉल रिकॉर्ड ट्रेस कर रही थी, तभी उसे अजय नाम के एक लड़के का नंबर मिला. पुलिस ने अजय के नंबर को ट्रेस किया और उसे हिरासत में ले लिया. अजय से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि उसने और उसकी प्रेमिका पायल ने मिलकर हेमलता की हत्या कर दी है.

इन लोगों की हत्या करना चाहती थी पायल

बिसरख थाना क्षेत्र की रहने वाली पायल भाटी ने अपने मां बाप की आत्महत्या का बदला लेने और प्रेमी से शादी करने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रची थी. वह अपने मां-बाप की आत्महत्या के लिए अपने भाई के ससुराल वालों को और अपने फुफेरे भाई को जिम्मेदार मानती थी और उन्हें भी मारने की फिराक में थी. इस बीच वह खुद को मरा हुआ साबित करना चाहती थी. इस पूरी साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड अजय ठाकुर के साथ मिलकर निर्दोष हेमलता की ले ली. हैवानियत की हदें पार करते हुए दोनों ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को खौलता हुआ तेल डालकर बुरी तरह से जलाया ताकि कोई पहचान ना पाए.

पायल ने हेमलता को अपने कपड़े पहना दिए और दोनों उसे पायल के घर में छोड़कर भाग गए. हेमलता की बॉडी के पास पायल ने एक छोटा सा सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था… “खाना बनाते वक्त मेरा चेहरा जल गया. मैं इस चेहरे के साथ जीना नहीं चाहती. इसलिए आत्महत्या कर रही हूं.’

‘अफसोस की मां बाप के कातिल जिंदा हैं’

आरोपी पायल और अजय से आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. पायल ने बताया कि उसकी भाभी और बुआ के लड़के उसके पिता को बहुत परेशान करते थे. उन पर झूठा मुकदमा लगाने की धमकी देते थे. जिससे परेशान होकर माता-पिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के लिए जिम्मेदार 4 लोगों पर पायल और उसके परिवार ने केस भी दर्ज करवाया था. लेकिन 3 लाख खर्च होने के बाद भी उन लोगों को सजा नहीं हुई थी. पायल ने कहा कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. वह बुआ के लड़के सुनील और उन सभी लोगों की हत्या करना चाहती थी, जिसकी वजह से उसके मां-बाप ने आत्महत्या की थी. उसे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि उसके मां-बाप के कातिल जिंदा है. लेकिन उनकी वजह से उसने एक बेगुनाह का खून कर दिया. उसे कानून पर भरोसा नहीं था.

’50 लड़कियां देखी, सीरियल और क्राइम डाक्यूमेंट्री देखी’

एडिशनल डीसीपी शाद अली खान ने बताया कि पायल को इस पूरी साजिश का आईडिया ‘कुबूल है’ नाम के एक टीवी सीरियल को देख कर आया. इसके बाद पायल और अजय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्री देखी. पायल को मरा हुआ दिखाने के लिए अपने जैसी अपने कद काठी की एक लड़की चाहिए थी. पायल और अजय ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 50 से ज्यादा लड़कियां देखी. आखिर में अजय को अपने एक दोस्त के जरिए हेमलता के बारे में मालूम हुआ जो अजय और पायल को अपनी प्लानिंग के हिसाब से सबसे मुफीद लगी. पुलिस ने पायल के घर से हेमलता की कई चीजें बरामद की हैं. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.

घटना की टाइमलाइन

-मई 2022 में पायल के माता पिता ने आत्महत्या की.
-तभी से उसने बदला लेने की ठान ली.
-2 साल से पायल और अजय की दोस्ती थी. दोनो फेसबुक से मिले थे.
-12 नवंबर को सबकुछ पायल और अजय का प्लानिंग के हिसाब से हुआ.
-अजय को एक दोस्त के जरिए हेमा मिली, अजय हेमा को लेकर पायल के घर पहुंचा. उसी रात घटना को अंजाम दिया गया.
-15 नवंबर को हेमलता की बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. यहीं से पुलिस की जांच शुरु हुई.
-27 नवंबर को पायल ने अजय से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली.
-1 दिसंबर को हेमलता के फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालते हुए पुलिस अजय तक पहुंची. जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई.

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: