Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : नीरज चोपड़ा का जवाब नहीं… इस मामले में उसैन बोल्ट को पछाड़ा

BIG NEWS: Neeraj Chopra’s answer is no… Usain Bolt was defeated in this matter

डेस्क। भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन से काफी शोहरत हासिल की है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर एथलेटिक्स में भारत के पदकों का सूखा खत्म किया था. टोक्यो ओलंपिक के बाद भी नीरज ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा है और काफी सारे मेडल जीते. अब नीरज चोपड़ा ने एक और उपलब्धि हासिल की है.

नीरज चोपड़ा साल 2022 में सबसे ज्यादा नजर आने वाले एथली बन गए हैं. नीरज ने इस मामले में जमैका के दिग्गग उसैन बोल्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. विश्व एथलेटिक्स के एक अध्ययन से यह जानकारी निकलकर सामने आई है. 24 साल के नीरज की टोक्यो ओलंपिक के बाद लोकप्रियता काफी बढ़ी थी. फिर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी ख्याति और बढ़ा दी.

नीरज के बाद जमैकाई एथलीटों का रहा दबदबा –

जहां तक मीडिया कवरेज की बात है तो चोपड़ा को लेकर 812 आर्टिकल प्रकाशित हुए. उनके बाद जमैका की तिकड़ी इलेन थॉम्पसन-हेराह (751), शेली-एन फ्रेजर-प्रिस (698) और शेरिका जैक्सन (679) का नंबर आता है. करिश्माई बोल्ट 574 आर्टिकल के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने एशियाई पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान इन आंकड़ों को जारी किया गया. ये आंकड़े जर्मनी स्थित मीडिया मॉनिटरिंग फर्म यूनिसेप्टा ने उपलब्ध कराए. सेबेस्टियन को ने कहा, ‘मैं उसेन बोल्ट को खारिज नहीं कर रहा हूं. वह हमारे खेल के आइकॉन हैं. लेकिन चोपड़ा इस सूची में सबसे आगे हैं. इससे पता चलता है कि हम अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. हम अब केवल एक एथलीट को लेकर बात नहीं कर रहे हैं. हमारे पास ऐसे एथलीटों की संख्या बहुत अधिक है.’

साल 2022 में ऐसा रहा नीरज का प्रदर्शन –

नीरज चोपड़ा के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा. इस दौरान वह दो मौकों पर तो अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे थे. नीरज ने इस साल का अपना आखिरी खिताब ज्यूरिख में जीता था, जहां वह 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग के विजेता रहे थे. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट रहे.

उससे पहले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था. जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुई इस चैम्पियनशिप के फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. हालांकि नीरज चोट के चलते बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से दूर रहे थे.

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: