Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : आप के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन की ऐसी डिमांड पूरी करने के चक्कर में नप गए जेल अधीक्षक ..

BIG NEWS: Jail superintendent got caught in the act of fulfilling such demand of former AAP minister Satendra Jain.

नई दिल्ली: तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन को जेल में अकेलापन सता रहा है और उन्होंने अपने साथ 2 कैदियों को रखने के लिए तिहाड़ प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। 11 मई को लिखी गई इस चिट्ठी में सत्येंद्र जैन ने लिखा है कि वह काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं और मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है। हैरानी की बात ये है कि सत्येंद्र जैन की इस मांग पर जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया।

क्यों हुआ हंगामा? –

तिहाड़ जेल के प्रशासन को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर किया है तो वह अलर्ट मोड में आ गया और दोनों कैदियों को वापस भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ प्रशासन ने जेल सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

तिहाड़ में मसाज करवाते हुए सामने आया था वीडियो –

इससे पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मसाज करवाते हुए दिख रहे थे। इसके बाद जैन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जेल अधिकारियों को धमकाया भी था कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें देख लेंगे। इस बारे में तिहाड़ जेल के कई अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के डीजी से शिकायत की थी।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: