बड़ी खबर: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से दिया इस्तीफा…जिसे सीएम बनाना है उसे बनाएं, मैं कल भी पार्टी में था, आज भी पार्टी में हूं…
नई दिल्ली। पंजाब की राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से चली आ रही विवाद पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद भी हल नहीं निकलने के बाद आज आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।उन्होेंने अपना इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरे लिए सभी रास्ते खुले हैं। मैंने सुबह ही अध्यक्ष को अपने इस्तीफे की जानकारी दे दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को जिस पर भरोसा उसे सीएम बनाए। मैं कल भी पार्टी में था आज भी पार्टी में हूं और कल भी पार्टी में रहूंगा। मेरे ऊपर कौन क्या आरोप लगा रहा है इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है।आज सुबह से ही पंजाब की राजनीतिउफान पर था। तरह-तरह की खबरें चल रही थी। उनके बेटे रनिंदर ने भी इस्तीफे दिए जाने की बात कह दी थी।