छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कई वारदातों में शामिल नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजापुऱ। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले से कथित तौर पर हत्या और वाहनों को आग लगाने की घटनाओं में शामिल 35 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
माओवादियों के एक मिलिशिया कमांडर सुकड़ा हेमला उर्फ सुक्खू को नेलास्नार थाना क्षेत्र के बोडली गांव से पकड़ा गया, जहां जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम शुक्रवार शाम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
जिले उन्होंने कहा कि हेमला माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति की “खुफिया” शाखा में काम कर रहा था और उसके खिलाफ दो वारंट लंबित थे।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अल्ट्रा अप्रैल 2019 में नेलास्नार इलाके में एक पुलिस मुखबिर की और अप्रैल 2017 मं भैरमगढ़ में एक पार्षद की हत्या में कथित रूप से शामिल था।
(Bijapur) जिले अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा हेमला पिछले महीने जिले के मिरतूर इलाके में एक ट्रैक्टर को आग लगाने समेत नक्सल संबंधी अन्य घटनाओं में भी वांछित था.