Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबर : राजधानी पुलिस के खोखले दावे, रोजाना हो रही चाकूबाजी…पुलिस रोकने में हो रही नाकाम

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधी लगातार पुलिस के दावों को खोखला साबित करते नज़र आ रहे है। जहां एक ओर पुलिस तकरीबन 800 चाकुओं को समर्पण अभियान व आर्म्स एक्ट की कार्यवाही के तहत जप्त करने का डंका बजाती है, वही दूसरी ओर अपराधी बीच शहर बीच सड़क मामूली विवाद पर धारदार बटनदार चाकू का उपयोग कर हत्या का प्रयास करते है।मामला डीडी नगर थाना इलाके का है जहां शुक्रवार की रात अश्वनी नगर स्थित अपनी दुकान श्री राधे फुटवियर को बंद कर अपने निवास जा रहे चौधरी भाइयों को बदमाश अजय यादव ने चाकू के वार से गोद दिया। दोनों भाई सुंदर नगर स्थित ठेले में खाने के लिए रुके थे जहां बेवजह गाली-गलौच करते हुए मुकेश पंसारी ने पहले विवाद किया जिसके बाद मौके पर पहुँचे अजय यादव ने व्यापारी विजय व संजय चौधरी के चेहरे व जांघ में चाकू से वार किया।मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने पाया कि विवाद के बाद घायलों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां विजय चौधरी की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौच सहित जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश पंसारी को मौके पर ही उपस्थित लोगों ने घेरकर रखा था जिसे बाद में मौके पर पहुँची पुलिस टीम के हवाले किया गया, वही एक अन्य आरोपी अजय यादव अब भी फरार है जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: