Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BIG NEWS : एक्शन स्टार विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी का ब्रेकअप

BIG NEWS : Breakup of action star Vidyut Jammwal and fashion designer Nandita Mahtani

बॉलीवुड के एक्शन स्टार और फिटनेस आइकॉन विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी बीते कई साल से डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2021 में प्यार की निशानी ताज महल के सामने सगाई की थी। लेकिन अब इस कपल को लेकर एक दुख भरी खबर सामने आई है। खबर है कि इस कपल ने अब अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला लिया है। सगाई के दो साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी में दिखे दोनों अलग-अलग –

जी हां! विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी ने अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने दो साल पहले सगाई की थी। न्यूज एजेंसी आइएएनएस के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, विद्युत और नंदिता को बुधवार को डियान पांडे की बेटी अलाना के हल्दी समारोह में एक साथ देखा गया था। हालांकि इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। हल्दी सेरेमनी में मौजूद एक सूत्र ने कहा, सामाजिक रूप से अलग रहना उनकी दूरी के पीछे का एक कारण माना जा रहा है। हालांकि, सूत्र ने कहा कि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

2021 में हुई थी सगाई –

आपको बता दें कि साल 2021 में इस कपल ने ने आगरा के ताजमहल में सगाई की थी। नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर इस सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीर में दोनों काफी खुश दिख रहे थे। नंदिता के हाथ में बड़ी सी हीरे की अंगूठी ने भी सबका ध्यान खींचा था।

 

 

 

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: