BIG NEWS : Airtel ने एक ग्राहक को 20 रुपये रिफंड देने से किया मना, अब लगा तगड़ा झटका, आप भी ले सकते है फायदा

Date:

BIG NEWS: Airtel refuses to give a refund of Rs 20 to a customer, now it is a big blow, you can also take advantage

नई दिल्ली। Airtel ने एक ग्राहक को 20 रुपये रिफंड देने से मना कर दिया था. अब कंपनी को 50 गुना ज्यादा पैसे ग्राहक को देने होंगे. इसको लेकर ग्राहक ने कंज्यूमर फोरम में शिकायत की थी जिसके बाद कोर्ट की ओर से ये फैसला सुनाया गया.

दरअसल, एयरटेल प्रीपेड नंबर को 49 रुपये के प्लान से रिचार्ज किया था. 4 अगस्त 2021 को उनके सिम का टॉकटाइम खत्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने काम में डिस्टर्बेंस आने की वजह से 49 रुपये वाले प्लान को 20 रुपये से टॉपअप किया. ये रिचार्ज उन्होंने ऑनलाइन किया था जिसका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया था. इसको लेकर उन्हें 14.95 रुपये का टॉकटाइम भी मिला था. जिसे एक SMS के जरिए कन्फर्म भी किया गया था. लेकिन इसके बाद भी उनका इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल काम नहीं कर रहा था. इसके बाद उन्हें एक दूसरा टैक्सट मिला जिसमें लिखा था प्रीपेड सर्विस के लिए किया गया 20 रुपये का रिचार्ज इनवैलिड है. इसके बाद उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर से बात की

कस्टमर केयर ने उन्हें बताया कि 49 रुपये वाला प्लान जो वो यूज कर रहे थे वो सस्पेंड हो गया है और फोन को एक्टिवेट करने के लिए उन्हें 79 रुपये से रिचार्ज करना होगा. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में एयरटेल के रिप्रजेंटेटिव से बात की लेकिन, उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली.जब उन्हें लगा कि एयरटेल उन्हें 20 रुपये का रिफंड नहीं करेगा तब उन्होंने कंज्यूमर कोर्ट में अप्रोच किया. जहां पर उन्होंने Bharti Airtel के खिलाफ शिकायत दर्ज की. उन्होंने अपना केस खुद लड़ा और कोर्ट में बताया एयरटेल का सिस्टम ऐसे कैसे काम कर सकता है जहां रिचार्ज नहीं होने की स्थिति में भी उसे पैसे मिल रहे हैं.कोर्ट में Airtel ने माना कि उसे 20 रुपये मिले लेकिन, कंपनी ने कस्टमर को 79 रुपये प्रीपेड अकाउंट को रिएक्टिवेट करने के लिए डिमांड की. इसको लेकर कोर्ट ने कहा ये एयरटेल की ड्यूटी बनती थी कि वो कस्टमर को 20 रुपये रिफंड करे. लेकिन ऐसा करने में फेल रहा. इसे कंपनी की गलती मानते हुए कोर्ट ने 20 रुपये रिफंड करने के लिए कहा. इसके अलावा कंपनी को डैमेज के लिए 500 रुपये और कोर्ट खर्च के लिए अतिरिक्त 500 रुपये देने के लिए कहा गया. यानी कंपनी ग्राहक को अब 1020 रुपये देगी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : विदेशी युवतियां डिटेंशन में …

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : Foreign girls in detention... रायपुर....

CG ILLEGAL PADDY : 1.46 करोड़ का अवैध धान पकड़ा !

CG ILLEGAL PADDY : Illegal paddy worth Rs 1.46...

CG DHARMANTARAN : धर्मांतरण नेटवर्क बेनकाब !

CG DHARMANTARAN : Conversion network exposed! राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव...

OPERATION SWADESH : ईरान से भारतीयों का एयरलिफ्ट शुरू ..

OPERATION SWADESH : Airlift of Indians from Iran begins. नई...