Trending Nowशहर एवं राज्य

ईडी के निशाने पर ‘बड़े नाम’

‘Big names’ on ED’s target

रायपुर। शराब के धंधे में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी के निशाने पर अब बड़े नाम हैं। ईडी ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल के एक विधायक को अपने दफ्तर में तलब कर देर रात तक उनसे कड़ी पूछताछ की। विधायक को दोबारा बुलाने पर आने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं शुक्रवार को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और कुछ बड़े नामों को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। उनमें से कोई भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचा।

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ बड़े नामों पर ईडी का शिकंजा कस सकता है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो चुका है और सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में ईडी के हत्थे चढ़ने वालों को बचाव के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।

Share This: