Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, स्पेशल CP और DCP मौजूद

BIG BREAKING: Delhi Police reached Rahul Gandhi’s house, Special CP and DCP present

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी इस वक्त राहुल गांधी के घर के अंदर मौजूद हैं.

वहीं राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए पवन खेड़ा उनके आवास पर पहुंच गए हैं. हालांकि उन्हें पुलिस ने रोक दिया है. राहुल गांधी के आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है राहुल गांधी डर जाएंगे?

दरअसल, श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है.

स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. लिहाजा हम उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

नोटिस को लेकर कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना

वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप जाती है. कांग्रेस ने कहा था कि हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे. यह नोटिस इस बात का एक और सबूत है कि सरकार डरी हुई है.

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन एक बयान दिया था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को कुछ सवालों की लिस्ट भेजी थी. साथ ही इन महिलाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कहा था, ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: