BIG BREAKING: PM मोदी के नीति आयोग की बैठक के बाद CM साय ने साझा किया अनुभव, ट्वीट कर कही ये बात
BIG BREAKING: नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र में नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 20 राज्यों और 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों/उपराज्यपालों ने भाग लिया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर अपना अनुभव सांझा किया है।
BIG BREAKING: उन्होंने कहा कि आज नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में आयोग के अध्यक्ष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष वर्ष 2047 के “विकसित भारत” के स्वरूप को लेकर मुझे भी अपना दृष्टिकोण साझा करने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ की परिकल्पना में विकसित भारत का अर्थ मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र तथा सुखी, समतामूलक और संपन्न समाज है। इसके निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए तैयार है।