BIG BREAKING: शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले राजधानी के बिल्डर गोयल के खिलाफ मामला दर्ज
Case registered against Goel, builder of Rajdhani, who illegally occupied government land
रायपुर। राजधानी रायपुर में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर जितेंद्र गोयल सहित उसके गुर्गों पर बोरियाकला की सरपंच की शिकायत पर मुजगहन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
आपको बता दे कि सरपंच माधवी वर्मा ने शिकायत में बताया कि उक्त अवैध निर्माण करने वाली मास्टरमाइंड बिल्डर की पत्नी अनिता गोयल के इशारे पर उसके पति जितेंद्र गोयल ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर स्थल पर पहुँच कॉन्ट्रेक्टर से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी ।पुलिस ने शिकायत आवेदन जांच के पश्चात आरोपी बिल्डर जितेंद्र गोयल पिता रतन लाल गोयल निवासी सिल्वर स्प्रिंग, गायत्री नगर,रायपुर सहित उसके 2 गुर्गों के खिलाफ IPC की धारा 294,427,506,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
बिल्डर पर आरोप है कि उसने अपने गुंडों के साथ अचानक आरमसिटी स्थल पहुंचकर लेवर और कान्टेक्टर को गाली गलौच करते हुए निर्माण कार्य की शटरिंग को तोड़ दिया और लेवर को जान से मारने की धमकी दी जो कि स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
सरपंच वर्मा ने बताया कि इस अवैध कब्जे की शिकायत नायब तहसीलदार रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी रायपुर तथा जिला दंडाधिकारी रायपुर से भी की गई है। इस पूरे मामले में सरपंच ने जितेंद्र गोयल पिता रतन लाल गोयल, जयप्रकाश त्रिपाठी व श्रीप्रकाश तिवारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।