उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत और तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
इससे पहले देहरादून स्थित विशेष धन शोधन निवारण (पीएमएलए) अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया, जिसमें बीरेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट का नाम शामिल है।