रायपुर ग्रामीण विधानसभा में सीसी रोड कार्यों का भूमिपूजन, विधायक मोतीलाल साहू और महापौर ने दी विकास की सौगात

Date:

रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के तहत पुष्पांजलि कॉलोनी अमलीडीह में 15वें वित्त आयोग मद से लगभग 48 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए सी सी रोड का निर्माण एवं विकास कार्य शीघ्र करने वहाँ पहुंचकर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू, नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 पार्षद श्री मनोज जांगड़े, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव, कांदुल के सरपंच श्री जितेन्द्र धुरंधर, रायपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री भोला साहू, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री रामजी साहू, साहू समाज उपाध्यक्ष श्री ऋषि साहू, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुश्री सुनंदा पाण्डे, गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों, दुर्गा विहार डुंडा, शाश्वत नगर, अक्षत विहार के रहवासियों, नगर निगम अधीक्षण अभियंता श्री इमरान खान, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, अन्य सम्बंधित नगर निगम और जोन 10 के अभियंताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर नागरिकों को नए विकास कार्य के रूप में नवीन सी सी रोड निर्माण के प्रारम्भ की शानदार सौगात दी.

नगर निगम जोन 10 अंतर्गत कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के अंतर्गत शाश्वत नगर, दुर्गा विहार डुंडा और अक्षत विहार में 15 वें वित्त आयोग और अधोसंरचना मद के अंतर्गत 1 करोड़ 57 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन सी सी रोड निर्माण प्रारम्भ करने भूमिपूजन किया गया.

रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में प्रतिदिन नियमित वे ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में नये विकास कार्य करने भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे हैं . ग्रामीण विधायक ने रायपुर नगर निगम से 15वें वित्त आयोग और अधोसंरचना मद से जोन 10 के 2 वार्डो में 2 करोड़ से भी अधिक की राशि नए सी सी रोड निर्माण हेतु अनुशंसा करने पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे और इस हेतु सहयोग करने पर सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ और नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल को धन्यवाद दिया. ग्रामीण विधायक ने कहा कि रहवासियों को नए सीसी रोड का निर्माण श्रेष्ठ तरीके से करने कार्य की मॉनिटरिंग करनी चाहिए, जिससे किया गया नया विकास सुन्दर और टिकाऊ हो.

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में नए विकास कार्य स्वीकृत किये जाने में ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू का इस हेतु किया गया निरन्तर सतत प्रयास सराहनीय रहा है. वार्ड पार्षदों ने भी राशि स्वीकृत करवाने लगातार जनता की ओर से प्रयास किये हैँ. वार्ड के रहवासियों को श्रेष्ठ सी सी रोड निर्माण करने स्वयं विकास कार्य की मॉनिटरिंग करनी चाहिए. गुणवत्ता में उन्हें कोई कमी दिखे, तो वे इसकी सूचना तत्काल देवें, ताकि आवश्यक गुणवत्ता सुधार तत्काल उसी समय वैसा दिखने पर करवाया जा सके. महापौर ने कहा कि रायपुर शहर की जनता को शहर में सुव्यवस्थित विकास देने नगर निगम रायपुर द्वारा विकास कार्यों के सभी प्रस्तावों का तकनीकी मूल्यांकन कर स्वीकृति दी जा रही है, ताकि व्यवहारिक रूप से आवश्यक विकास कार्य शीघ्र हो सकें, जो लम्बे समय तक जनता को लाभान्वित कर सकें और किसी भी प्रकार के अव्यवस्थित विकास पर कारगर अंकुश जनहित में लग सके.

सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष हैं. वे ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हर वार्ड में हर बार 1 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृत लागत के नए विकास कार्य करवा रहे हैँ. सभापति ने रहवासियों से नए सी सी रोड का निर्माण गुणवत्ता से करवाने कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करने और रहवासियों से निर्माण के समय सड़क पर आवागमन ना करने, पंडाल ना लगाने, वाहन ना चलाने सभी लोगों को स्वतः जागरूक करने की विनम्र अपील की.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल का मुख्यमंत्री को पत्र – कहां प्रदेश में शराब बंदी लागू कर देना चाहिए

रायपुर: हमारे धरसींवा क्षेत्र के पूर्व एवं उत्कृष्ट विधायक...