CG MANDI FIRE : Massive fire in the new vegetable market, loss of lakhs
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के भाटापारा की नई सब्जी मंडी में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में पूरी मंडी आग की लपटों से घिर गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आसमान में घना काला धुआं फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 10 बजे की है। उस वक्त ज्यादातर व्यापारी और ठेले वाले अपना काम खत्म कर चुके थे। तभी एक दुकान से धुआं उठता देखा गया और देखते ही देखते आग ने आसपास की 80 दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे कंप्यूटर, दस्तावेज, सब्जी कैरेट, एसी और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 30 से 35 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मंडी में कई जगहों पर अस्थायी बिजली कनेक्शन लगाए गए थे, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। सूचना मिलते ही भाटापारा, बलौदाबाजार, अमेरा और आसपास के सीमेंट प्लांटों की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मंडी में रखे गैस सिलेंडर और प्लास्टिक कैरेट के कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
मौके पर एसडीओपी तारेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है और प्रभावित व्यापारियों की आर्थिक मदद के लिए कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बिजली व्यवस्था को स्थायी रूप से सुरक्षित करने की बात कही है।
