BHARAT JODO YATRA : ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं मैं’, भारत जोड़ो यात्रा के बीच BJP को राहुल गांधी का मैसेज
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/12/download-2022-12-19T190332.058-1.jpg)
BHARAT JODO YATRA: ‘I am opening a shop of love in the market of hatred’, Rahul Gandhi’s message to BJP amid Bharat Jodo Yatra
डेस्क। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार (19 दिसंबर) को दौसा से अलवर जिले में प्रवेश कर गई. अलवर में एक जनसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पूछते हैं कि राहुल गांधी इस यात्रा में क्या कर रहे हैं? राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं नफरत के बाजार में प्यार का संदेश दे रहा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है. मैं बीजेपी वालों से भी नफरत नहीं करता हूं. उनकी विचारधारा के खिलाफ लड़ता हूं.
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ –
राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि आप मुझसे नफरत करो, ये आपके दिल की बात है. आप की दुकान नफरत की है और मेरी दुकान मोहब्बत की है. आप सब भी इस बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए. महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, आंबेडकर सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी. आप को करना होगा क्योंकि हमारा देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है.
गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ –
राजस्थान के अलवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की कई योजनाओं की तारीफ की. मनरेगा स्कीम को राजस्थान सरकार ने बहुत अच्छे से लागू किया है. इस योजना को गांव से शहर में लाया गया, इससे युवाओं को फायदा हुआ. ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी गहलोत सरकार की तारीफ की. चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों का दर्द मिटाया है, इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को संदेश –
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा में एक रस्सी है. रस्सी के अंदर सारे के सारे सीनियर नेता हैं. रस्सी के बाहर हमारे लोकल बॉडी के नेता और आम कार्यकर्ता हैं. इस रस्सी को तोड़ना पड़ेगा. राजस्थान के लोगों की आवाज सरकार के हर ऑफिस तक पहुंचनी चाहिए. राजस्थान की पूरी कैबिनेट को सड़क पर चलना चाहिए. जनता के बीच जाना चाहिए.
अंग्रेजी को लेकर बीजेपी पर हमला –
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं. बंगाली होनी चाहिए, हिंदी होनी चाहिए मगर अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए. बीजेपी वाले बोलते हैं कि अंग्रेजी मत बोलिए, लेकिन इस पार्टी के नेता, सांसद से लेकर अमित शाह के बच्चे भी स्टडी करने के लिए अंग्रेजी स्कूल में जाते हैं. अमेरिका, इंग्लैंड, जापान सहित बाकी दुनिया से बात करने के लिए हिंदी काम नहीं आएगी, अंग्रेजी ही काम आएगी.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान की हर भाषा पढ़नी चाहिए. हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब से गरीब का बेटा अमेरिका के युवाओं से प्रतिस्पर्धा करे. राजस्थान के हर बच्चे को अंग्रेजी सीखने का अवसर मिले. उन्हें ऐसा लगना चाहिए वो दुनिया के हर देश में जाकर लोगों से बातचीत कर सकते हैं.