chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG PIPE FACTORY FIRE : पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

CG PIPE FACTORY FIRE : Massive fire in pipe factory, loss worth crores

बेमेतरा/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ओड़िया गांव स्थित एक पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया और करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री खंडडसरा चौकी क्षेत्र में स्थित है, जहां पिछले 10 सालों से कृषि से जुड़ी पाइप और अन्य सामानों का निर्माण किया जा रहा था। आग इतनी तेज थी कि तेज हवा के कारण लपटें फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में भी फैल गईं।

सूचना मिलते ही बेमेतरा और कवर्धा की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है।

फैक्ट्री मालिक के अनुसार, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन काफी मात्रा में मशीनें और रॉ मटेरियल जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रखा स्क्रैप और पाइप निर्माण का कच्चा माल आग की चपेट में आ गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

 

 

 

Share This: