Trending Nowशहर एवं राज्य

बस्तर पुलिस ने ढूंढे 16 लाख रुपए के 170 मोबाइल

जगदलपुर। जिले की पुलिस ने लोगों के गुम हुए करीब 170 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है। इन सभी फोन को कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं 110 मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है। जगदलपुर साइबर सेल की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सभी फोन को बरामद किया गया है।

जगदलपुर के SP जितेंद्र सिंह मीणा ने बतया कि पिछले कुछ कुछ महीनों से जिले के सभी थानों में मोबाइल फोन के गुम होने और चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। वहीं लोगों के उनके मोबाइल फोन को सुरक्षित ढूंढ कर निकाले जाने के लिए ‘ टेक बैक योर प्रॉपर्टी’ के नाम से अभियान चलाया गया। जिसके तहत साइबर सेल की मदद से सभी फोन की लोकेशन लगातार पता की जा रही थी। फिर एक एक कर फोन को ढूंढा गया है।

पुलिस ने जगदलपुर के शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर 110 मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया है। SP ने कहा कि, लोगों से अपील की जा रही है कि हर दुकानों के सामने अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिससे अपने आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

Share This: