Trending Nowदेश दुनिया

BANK HOLIDAYS : निपटा ले अपने जरूरी काम, 15 से 30 जून के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Get your important work done, banks will be closed for so many days between June 15 and 30

नई दिल्ली। अगर आप बैंक यूजर है और अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि 15 से 30 जून तक लगातार 6 दिन बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपके बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है।

हालांकि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) जारी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जून महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है, इसमें सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। जून में महीने में शनिवार, रविवार समेत गुरु हरगोविंद जन्मदिवस के कारण बैंकों की छुट्टियां हैं। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।

15 जून: वाईएमए डे/गुरु हरगोविंद जन्मदिवस/राजा संक्रांति- आइजोल, भुबनेश्वर, उड़ीसा जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

19 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 जून 2022 बुधवार खारची पूजा त्रिपुरा

25 जून: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

26 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

30 जून 2022 गुरुवार रेमना नी मिजोरम में बैंक बंद

Share This: