BANGLADESH CONCERT ATTACK : संगीत के मंच पर हमला, बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरपंथ की खुली तस्वीर

Date:

BANGLADESH CONCERT ATTACK : Attack on music stage, a clear picture of growing radicalism in Bangladesh

नई दिल्ली। बांग्लादेश में कलाकारों और सांस्कृतिक आयोजनों पर बढ़ते हमलों के बीच मशहूर रॉक सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। यह कार्यक्रम ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में एक स्कूल की वर्षगांठ पर आयोजित होना था, लेकिन शुरू होने से पहले ही माहौल हिंसक हो गया।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात 9 बजे होने वाले इस कॉन्सर्ट से पहले एक समूह ने जबरन आयोजन स्थल में घुसने की कोशिश की और ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। छात्रों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन हालात बिगड़ते देख प्रशासन के निर्देश पर कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। जेम्स किसी तरह सुरक्षित वहां से निकलने में कामयाब रहे।

कट्टरपंथी भीड़ पर आरोप

बताया जा रहा है कि हमला इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ ने किया, जो संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के खिलाफ है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब बांग्लादेश में कलाकारों, पत्रकारों और सांस्कृतिक संस्थानों पर हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

तस्लीमा नसरीन का तीखा रिएक्शन

निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाल ही में सरोद वादक सिराज अली खान बिना कोई कार्यक्रम किए भारत लौट गए थे। उनका कहना था कि जब तक बांग्लादेश में कलाकारों, संगीत और सांस्कृतिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, वे दोबारा वहां नहीं आएंगे।

तस्लीमा नसरीन के अनुसार, उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने भी ढाका आने का निमंत्रण ठुकरा दिया है।

कौन हैं जेम्स

जेम्स बांग्लादेश के मशहूर सिंगर-सॉन्गराइटर और रॉक बैंड ‘नगर बाउल’ के लीड सिंगर हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं, जिनमें ‘गैंगस्टर’ का भीगी-भीगी और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का अलविदा शामिल है। बांग्लादेश में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

सरकार पर गंभीर आरोप

हाल के दिनों में बांग्लादेश में छायानट, उदीची जैसी सांस्कृतिक संस्थाओं के अलावा कलाकारों, पत्रकारों और मीडिया दफ्तरों पर भी हमले हुए हैं। आरोप है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

सरकार के आलोचकों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की ये घटनाएं जानबूझकर कराई जा रही हैं, ताकि फरवरी में प्रस्तावित चुनावों को टाला जा सके।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related