BALODA BAZAR VIOLENCE : Important letter seized from Amit Baghel’s hideout
बलौदा बाजार। जिले में हुई हिंसा और आगजनी प्रकरण में छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने उनके ठिकाने से वह पत्र जब्त कर लिया, जिसमें बलौदा बाजार आंदोलन को समर्थन देने की बात लिखी गई थी।
साथ ही, इस लैटर को टाइप करने वाले टाइपिस्ट को गवाह बनाया गया है। गुरुवार शाम पुलिस टीम अमित बघेल को रायपुर ले गई, जहां उनके निवास स्थान कंचनगंगा फेज 2 और मैग्नेटो मॉल स्थित कार्यालय में छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए गए।
पुलिस ने अमित बघेल की चार पहिया कार भी कब्जे में ली है। इन साक्ष्यों की जांच की जा रही है और इसके आधार पर हिंसा मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जाएगी।
अमित बघेल को जांच के बाद वापस बलौदा बाजार लाकर पुलिस लाइन के आजाक थाना स्थित कंट्रोल रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
