chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG GUEST LECTURER SUICIDE : महिला प्रोफेसर ने फांसी लगाकर दी जान …

CG GUEST LECTURER SUICIDE : Female professor committed suicide by hanging herself…

बालोद, 31 जुलाई 2025। CG GUEST LECTURER SUICIDE छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक महिला प्रोफेसर की आत्महत्या की दुखद खबर सामने आई है। डॉ. अर्पिता चतुर्वेदी (43), जो लीड कॉलेज बालोद में बायोटेक्नोलॉजी की अतिथि प्राध्यापक थीं, ने दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी क्वार्टर नंबर 7 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

CG GUEST LECTURER SUICIDE घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है। अर्पिता के पति अजय चतुर्वेदी बीएसपी माइंस यूनिट में अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि फोन पर संपर्क नहीं हो पाने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि अर्पिता फंदे से लटकी हुई थीं।

सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम, एसडीएम सुरेश साहू, सीएसपी चित्रा वर्मा और थाना प्रभारी रविशंकर पांडे मौके पर पहुंचे और जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

CG GUEST LECTURER SUICIDE बताया जा रहा है कि अर्पिता को कुछ महीने पहले ही अतिथि प्राध्यापक के पद से हटाया गया था, लेकिन हाल ही में फिर से नियुक्त किया गया था। उनके पति को हाल ही में पदोन्नति मिली थी और वे भिलाई शिफ्ट हो गए थे, जबकि अर्पिता अकेली दल्लीराजहरा में रह रही थीं।

फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

 

Share This: