CG FRAUD CASE : विधायक पर 42 लाख घोटाले का गंभीर आरोप, गिरफ्तारी की मांग …

Date:

CG FRAUD CASE : Serious allegations of Rs 42 lakh scam against MLA, demand for arrest…

रायपुर। कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू विवादों में फिर घिर गए हैं। इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने धान खरीदी केंद्र में मैनेजर रहते हुए अपने सहयोगी के साथ मिलकर 2015 से 2025 तक 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की और किसानों की रकम गबन की। आरोप है कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैंक चेक का इस्तेमाल कर ग्राम फरसापाली के किसानों के नाम से संचालित बैंक खातों से रकम निकालकर किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद किया।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि विधायक साहू जांच का सामना करने के बजाय भाग रहे हैं। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि यह कोई सामान्य गलती नहीं, बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार और अपराध का चरम उदाहरण है। उनका दावा है कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच में अपराध के तथ्य और गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

विधायक बालेश्वर साहू का विवादों से पुराना नाता है। पिछले साल पड़ोसी से मारपीट और कुछ वर्षों पहले किसान परिवार के साथ मारपीट के मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि बालेश्वर साहू को तत्काल विधायक पद और पार्टी से निष्कासित किया जाए और पीड़ित किसानों को पूरा हर्जाना और न्याय दिलाया जाए।

मामले के सामने आने के बाद जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों की भाजपा टीम सक्रिय हो गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि बालेश्वर साहू के खिलाफ जांच होने पर और भी नए भ्रष्टाचार के मामले सामने आ सकते हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...