Trending Nowशहर एवं राज्य

BABA SIDDIQUI MURDER CASE : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

BABA SIDDIQUI MURDER CASE: Fourth accused of Baba Siddiqui murder case arrested

लखनऊ. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बहराइच से हत्याकांड के चौथे आरोपी हरीश कुमार को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. बहराइच के गंडारा गांव से हरीश की गिरफ्तारी हुई. आरोपी हरीश को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि शूटर धर्मराज के भाई से भी पूछताछ जारी है. हत्याकांड में अबतक 4 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है. जबकि जीशान और शूटर शिव की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है. शिव ने इंस्टाग्राम पर “यार तेरा गैंगस्टर है जानी” लिखा था. शिव हमेशा गैंगस्टर वाले वीडियो स्टेटस पर लगाता था.

यू-ट्यूब से सीखी फायरिंग –

जानकारी के मुताबिक, धर्मराज का भाई अनुराग भी पुलिस हिरासत में लिया गया है. हरीश कुमार ने हमलावरों को पैसा मुहैया कराया था. गंडारा गांव में 3 लोगों के खाते में 50-50 हजार आए. जिनके खातों में पैसा आया वो लोग अभी फरार हैं. मुंबई पुलिस बैंक खातों को लेकर भी जांच कर रही है. शूटर्स ने 3 माह पहले बाबा की हत्या का प्लान बनाया था. यू-ट्यूब से फायरिंग सीखी और कई बार बाबा के घर गए थे.

12 अक्टूबर की रात हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या –

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर में थे. बाहर निकलते ही उन पर 6 गोलियां चलाई गईं थीं. वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. चौथा आरोपी हरीश बालकराम 15 अक्टूबर को बहराइच से पकड़ा गया. 3 अब भी फरार हैं. मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है.

 

 

 

 

 

 

Share This: