
भ्रष्टाचारियों के राष्ट्रीय संरक्षक है मोदी
रायपुर। आयुष्मान भारत योजना को लेकर कैग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि “न खाऊंगा ना खाने दूंगा“ कहने वाली मोदी सरकार गरीबो के ईलाज के नाम से भी भ्रष्टाचार कर रही है। मोदी सरकार का एक ही मकसद देश के खजाने को चुना लगाना है और भ्रष्टाचारियों को सह देना है। मोदी की भूमिका भ्रष्टाचारियों के राष्ट्रीय संरक्षक के बतौर है। गरीब के नाम से योजना बनाना, घोटाला करना और गरीबो से हर आवश्यक वस्तुओ में टैक्स लेना मोदी सरकार का मूल मकसद है। मोदी सरकार भ्रष्टाचार करने किस हद तक जा सकती है इसका प्रमाण आयुष्मान योजना के संबंध में जारी सीएजी की रिपोर्ट है। हकीकत यह है कि केंद्र की कोई भी योजना, बिना कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के मोदी सरकार अमल ही नहीं करती।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि सीएजी की रिपोर्ट से मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े की पोल खुल गई है। लोकसभा में प्र