ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 का टारगेट …हार्दिक और कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

Date:

चेन्नई. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 270 रनों का टारगेट दिया है। चेन्नई के चेपक मैदान पर कंगारू टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई।ओपनर मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 28, मार्कस स्टोइनिस ने 25, ट्रेविस हेड ने 33 और डेविड वार्नर ने 23 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट…

पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श को बोल्ड कर दिया।
चौथा: 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने वार्नर को पंड्या के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 29वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
छठा : अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोयनिस को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
सातवां : कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया।
आठवां : शॉन एबॉट को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।
नौवां : एश्टर्न एगर को सिराज ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
दसवां : मिचेल स्टार्क को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...