ASIA CUP 2025 : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल, सूर्यकुमार यादव के छक्के से तय हुई जीत

Date:

ASIA CUP 2025: India beat Pakistan by 7 wickets, Suryakumar Yadav’s six decided the victory

दुबई, 14 सितंबर 2025। एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।

भारत की गेंदबाजी का जादू

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब का विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हैरिस और बाबर आज़म को पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल ने फखर जमां और सलमान आगा को आउट कर पारी को ध्वस्त कर दिया। कुलदीप यादव ने हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और साहिबजादा फरहान के विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान का विकेट पतन:

1-1 (सैम अयूब), 6-2 (मोहम्मद हैरिस), 45-3 (फखर जमां), 49-4 (सलमान आगा), 64-5 (हसन नवाज), 64-6 (मोहम्मद नवाज), 83-7 (साहिबजादा फरहान), 97-8 (फहीम अशरफ), 111-9 (सुफियान मुकीम)

भारत का लक्ष्य पीछा:

भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया और शुभमन गिल (10) और अभिषेक शर्मा (31) जल्दी आउट हुए। लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 रनों की मजबूत साझेदारी कर भारत को जीत के करीब लाया। 13वें ओवर में तिलक वर्मा 31 रन पर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने नाबाद रहते हुए टीम को 128 रनों का लक्ष्य 16वें ओवर में हासिल कराया।

भारत का विकेट पतन:

22-1 (शुभमन गिल), 41-2 (अभिषेक शर्मा), 97-3 (तिलक वर्मा)

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...