AQI REPORT : दीपावली पर हवा की हालत और भी खराब, AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में .. पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी

AQI REPORT: Air condition worsens on Diwali, AQI in ‘severe’ category.. warning of strict action against those who burn firecrackers
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दीपावली के दिन हवा की हालत और खराब हो गई है. आनंद विहार इलाके में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है, और आज शाम तक पलूशन गंभीर लेवल तक बढ़ सकता है. अधिकारियों ने कहा कि पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए 377 टीमें बनाई गई हैं.
आनंद विहार में डराने वाला AQI
गुरुवार की सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 307 था, जो मंगलवार को 268 था, वहीं गुरुवार की सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 419 था, जो अधिकतम स्तर से केवल 81 नीचे है. ऐसे में आनंद विहार का आंकड़ा डराने वाला है क्योंकि दिवाली के दिन और शुक्रवार को भी पलूशन से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईआईटीएम पुणे ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ रहेगा.
पटाखे जलाने वालों की खैर नहीं
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली में पटाखों पर बैन लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी निवासी कल्याण संघों (RWAs), बाजार संघों और सामाजिक संगठनों से संपर्क में हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए टीमें बनाने के लिए कहा गया है कि उनके संबंधित जिलों में पटाखे न फोड़े जाएं. अधिकारियों ने कहा कि बैन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आज दिल्ली में कहां कितना AQI
आनंद विहार: 419
IGI एयरपोर्ट (T3): 303