AMIT SHAH CG VISIT: कल दंतेवाड़ा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा को लेकर किये गए कड़े इंतजाम

AMIT SHAH CG VISIT: दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर कल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वे दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और देश की खुशहाली की कामना करेंगे। इसके बाद वे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में वे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह आमसभा स्थल के पास ही बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
AMIT SHAH CG VISIT: लंच में बस्तर के सातों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय अध्यक्ष और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। अमित शाह पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। वे जवानों की समस्याओं और नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदमों पर भी विचार करेंगे। गृह मंत्री के इस दौरे को बस्तर क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।