Ambikapur: बतौली विकासखंड के एक दिवसीय दौरे पर मंत्री अमरजीत भगत, 20 लोगों को वितरित की गई स्वेच्छा अनुदान की राशि

Date:

अंबिकापुर। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के बतौली विकासखंड में एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां क्षेत्रवासियों ने आदिवासी शैला नृत्य के साथ मंत्री का स्वागत किया. इस क्षेत्र के 20 लोगों को मंत्री द्वारा स्वेच्छा अनुदान की राशि वितरित की गई. मंत्री कोटे से मिलने वाली स्वच्छता अनुदान की राशि से लोगो की समस्या दूर होगी.

दरसअल खाद्य मंत्री इन दिनों सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र बतौली में लोगों की समस्याएं सुनी. जहां उनके विधानसभा क्षेत्र में गर्मी आते ही जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या हो रही है, उन क्षेत्रों में मंत्री स्वयं पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर पानी की समस्याओं को दूर कर रहे हैं और कहा कि इस समय पानी की समस्या के आवेदन जैसे आएंगे अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने को भी कहा है. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकरी,कार्यकता ,जनपद पंचायत सीईओ, एसडीएम, पीएचई विभाग के एसडीओ सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...