chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

DOCTOR SHORTAGE : रायपुर सहित देशभर के AIIMS में डॉक्टरों की कमी, 2 साल में 429 ने दिया इस्तीफा

DOCTOR SHORTAGE : There is shortage of doctors in AIIMS across the country including Raipur, 429 resigned in 2 years

रायपुर। देशभर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में डॉक्टरों की कमी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। संसद में पेश सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2022 से 2024 के बीच 20 AIIMS से कुल 429 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है। सबसे ज्यादा 52 इस्तीफे दिल्ली AIIMS से हुए, इसके बाद ऋषिकेश से 38, रायपुर से 35, बिलासपुर से 32 और मंगलागिरी से 30 डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी।

इस्तीफों की प्रमुख वजहों में बेहतर वेतन और सुविधाओं की कमी बताई गई है। एक डॉक्टर के मुताबिक, निजी क्षेत्र में वेतन AIIMS की तुलना में 4 से 10 गुना ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, 20 AIIMS में हर तीन में से एक फैकल्टी पद खाली है। दिल्ली AIIMS में 1,306 स्वीकृत पदों में से 462 (35%) रिक्त हैं, भोपाल में 23% और भुवनेश्वर में 31% पद खाली हैं।

सरकार ने सेवानिवृत्त फैकल्टी को संविदा पर रखने और विजिटिंग फैकल्टी की योजना लागू की है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यह स्थायी समाधान नहीं है। रायबरेली AIIMS में आवास की कमी, ग्रामीण इलाके में लोकेशन से जुड़ी कनेक्टिविटी समस्या, कम हाउस रेंट अलाउंस और विवादित जमीन के कारण कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

 

Share This: