हड़ताल के बाद दफ्तर खुलते ही पहुंचे आयुक्त, रजिस्टर में नही लगाई हाजरी 6 कर्मचारियो का वेतन काटने का आदेश

दुर्ग। नगर निगम कार्यालय में हड़ताल के बाद निगम दफ्तर खुलते ही सोमवार को आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण किया। कार्यालय के कामकाज को देखा। निगम की योजनाओं से संबंधित फाइलों एवं हाजिरी रजिस्टर को खंगाला। आयुक्त ने कार्यालय में दो घंटे तक फाइलों एवं हाजिरी रजिस्टरों की जांच के साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया। आयुक्त के आने की सूचना मिलते ही कर्मी अपडेट हो गए थे। कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में कुछ लोग तैनात दिखे।आयुक्त श्री सर्वे के द्वारा जब हाजरी रजिस्टरों की जांच की कुछ कर्मचारियों द्वारा हाजरी रजिस्टर में दर्ज नही किया गया था, आयुक्त ने हाजरी रजिस्टर की जांच करते 6 कर्मचारियों का रजिस्टर में नही लगाई हाजरी इनका कटा वेतन सचिव शरद रतनाकर एक माह का वेतन काटने, भीम निषाद, भगत सिंग यादव,ओमकार ताम्रकार,तीर्थ घनकार,भृत्य विशाल सिंह द्वारा समय सीमा पर रजिस्टर में हाजरी नही लगाने पर एक दिन का वेतन काटने के लिए निर्देश दिए व निगम कर्मी भुनेश्वर सोनी द्वारा सालों से बिना सूचना दिए कार्यलय में अनुउपस्थिति पाया गया बर्खास्त करने के लिए निर्देश दिए।
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम के सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए कहा की सप्ताह में दो दिन कार्यलय का निरीक्षण करेगे,उन्होंने अधिकारी को निर्देश किया सभी अपने विभाग में हाजिरी रजिस्टर रखेंगे,आयुक्त ने मुख्य कार्यालय के समस्त विभागों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिए गए दायित्व के निर्वहन की जानकारी ली। उन्होंने स्टेनो टू आयुक्त कक्ष, संपत्तिकर एवं संपदा विभाग, रिकॉर्ड रूम, भवन अनुज्ञा विभाग, लोक सेवा केंद्र के काउंटर, राजस्व विभाग,बाजार विभाग, सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, जन सूचना विभाग, योजना विभाग, लेखा विभाग, स्थापना शाखा, अधीक्षण अभियंता कक्ष एवं पेंशन शाखा,जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र विभाग, जनसंपर्क विभाग इत्यादि महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पेंशन से संबंधित पेंडिंग एवं राशन कार्ड कार्यों की जानकारी ली, कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित दावा-आपत्ति के बारे में पूछा, स्वास्थ्य अधिकारी से उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारी, कर्मचारियों से इस दौरान कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहकर कर्तव्य निष्ठा से कार्य संपादन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,आयुक्त कार्यलय स्टोनो शुभम गोइर,सहित आदि मौजूद रहे।