Trending Nowदेश दुनिया

सीबीआई के बाद ED करेगी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ, आज तिहाड़ पहुंचेगी ईडी टीम

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में CBI के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। ED सिसोदिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने वाली है। इसके पहले ED सिसोदिया का बयान रिकॉर्ड करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत मांगेगी। ED के अधिकारी सुबह 11 बजे तिहाड़ पहुंच सकते हैं। बता दें कि सिसोदिया को सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। सिसोदिया को पिछले महीने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को हुई सुनवाई में स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

Share This: