chhattisagrhTrending Now

KORBA NEWS: 2 दिन के कड़ी तलाश के बाद मिला 10 माह के मासूम की लाश, हसदेव नदी में खेलते वक्त डूब गया था

KORBA NEWS: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 2 दिन पहले दिल को दहला देने वाली घटना घाटी थी। जहां हसदेव नदी में नहाते समय एक महिला के पास खेल रहा 18 माह का बच्चे पानी के पास पहुंचा और दुब गया। इसके बाद आज 2 दिन बाद उस मासूम का शव मिला है। बता दें कि माँ ने बच्चे को बचाने के लिए पानी में कूद गई थी लेकिन वो भी तेज बहाव मेम बह गई लेकिन जैसे तैसे गांव के लोगों ने उसकी जान बचाई।

KORBA NEWS: जानकारी के अनुसार बच्चे का शव घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर हसदेव नदी के जलकुंभी के बीच फंसा हुआ मिला है। बागो पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया और इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है।

READ MORE: – CG CRIME : DPS में 5 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में बड़ा अपडेट

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: