ADANI GROUP : अबू धाबी की कंपनी ने किया बड़ा निवेश का ऐलान, अडानी समूह को होगा बड़ा फायदा
ADANI GROUP: Abu Dhabi’s company announced big investment, Adani group will get big benefit
गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह की कंपनी में अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी निवेश करने का प्लान कर रही है. TAQA गौतम अडानी के बिजली के कारोबारों में निवेश कर सकती है, जो थर्मल प्रोडक्शन से लेकर क्लीन एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन तक विभिन्न जोन में फैले हुए हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TAQA समूह कंपनियां किसी सिंगल यूनिट में 1.5-2.5 बिलियन डॉलर लगाने के लिए इच्छुक है. अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज पर लिस्टेड TAQA एक इंटरनेशनल एनर्जी और वाटर कंपनी है, जो चार महाद्वीपों के 11 देशों में काम कर रही है.
कितनी हिस्सेदारी खरीद सकता है?
ADX पर TAQA दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी प्राथमिक निवेश और प्रमोटर परिवार संस्थाओं से शेयरों की सेंकडरी खरीद के संयोजन के जरिए अडानी ग्रुप की फर्मों में 19.9 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने में रुचि रखता है. मौजूदा समय में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की वैल्यूएशन 91,660 करोड़ रुपये है. इसमें प्रमोटरों के पास 68.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मौजूदा कीमतों पर करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का मतलब 18,240 करोड़ रुपये (2.19 अरब डॉलर) का निवेश होगा.
प्रोजोक्ट्स पर साथ काम करने पर विचार
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष एक रणनीतिक गठजोड़ बनाने और उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में परियोजनाओं पर मिलकर काम करने पर विचार कर रहे हैं. 2005 में स्थापित TAQA ने बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन औरडिस्ट्रीब्यूशन एसेट के साथ-साथ अपस्ट्रीम और मिडस्ट्रीम ऑयल और गैस ऑपरेशन में निवेश किया है. इसकी संपत्ति संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कनाडा, घाना, भारत, इराक, मोरक्को, ओमान, नीदरलैंड, यूके और अमेरिका में फैली हुई है. भारतीय बिजली क्षेत्र के एक प्रमुख खिलाड़ी अडानी समूह के साथ साझेदारी करके TAQA तेजी से विकसित हो रहे बाजार में मजबूत पकड़ बना सकता है.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने खरीदे थे शेयर
बुधवार को अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अन्य निवेशकों के साथ अडानी पावर लिमिटेड में 8,710 करोड़ रुपये (1.1 बिलियन डॉलर) में 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. शेयर बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि जीक्यूजी पार्टनर्स और अन्य निवेशकों ने ब्लॉक डील में 279.17 रुपये की औसत कीमत पर अडानी पावर के 31.2 करोड़ शेयर खरीदे. बीएसई पर ब्लॉक डील के आंकड़ों से पता चलता है कि ये शेयर अडानी परिवार की दो संस्थाओं- वर्ल्डवाइड इमर्जिंग मार्केट होल्डिंग और एफ्रो एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड से खरीदे गए थे.
एनएसई पर ब्लॉक डील के आंकड़ों से पता चला कि एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज के 1.8 करोड़ शेयर 2,300 रुपये प्रति पीस पर बेचे और जीएस जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 1100 करोड़ रुपये में अडीनी ग्रीन एनर्जी के 1.2 करोड़ शेयर खरीदे.
अडानी ट्रांसमिशन में GQG पार्टनर्स की हिस्सेदारी
वहीं, इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने कंपनी के 4.6 करोड़ शेयर बेचे. तीन प्रतिशत हिस्सेदारी की अतिरिक्त खरीद के साथ, जून के अंत में अडानी ट्रांसमिशन में GQG पार्टनर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 6.54 प्रतिशत हो गई.
अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म ने अडानी समूह की चार कंपनियों- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया. फिर जून में, GQG पार्टनर्स ने अन्य निवेशकों के साथ मिलकर समूह की दो कंपनियों- अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी में लगभग एक बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी थी.