अभिनेता सुनील शेट्टी व प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला अचानक पहुंचे रायपुर

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब से राज्य सरकार ने फिल्म की पॉलिसी बनाई है तब से यहां कई अभिनेता और प्रोड्यूसर यहां आकर अपनी वेब सीरीज की शुटिंग कर चुके है और कईयों की लाइन लगी हुई है। इसी बीच मंगलवार को अचानक अभिनेता सुनील शेट्टी व प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला पहुंचे इसकी खबर किसी को भी नहीं हुई, दूसरे दिन यानी बुधवार को राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेबसीरीज जहानाबाद की शूटिंग जनवरी में शुरु हो जाएगी इसके बाद प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरु करेंगे।
सुनील शेट्टी और प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला मंगलवार को अचानक राजधानी रायपुर पहुंचे, इसकी जानकारी राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी को थी और उन्होंने माना विमानतल में उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया। गौरव द्विवेदी ने उन्हें राज्य की फिल्म पॉलिसी की जानकारी दी और खूबसूरत लोकेशन पर फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद उन्हें लेकर वे कान्हा चले गए और तीन-चार जगह लोकेशन दिखाने के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी व प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला मुंबई के लिए रवाना हो गए। गौरव द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शब्बीर बॉक्सवाला जल्द ही वापस रायपुर आएंगे और लोकेशन फाइनल करेंगे, इसके बाद वह अपनी फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू करेंगे, हालांकि अभी फिल्म का नाम नहीं बताया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनवरी में ही वेब सीरीज जहानाबाद की भी शूटिंग शुरू होगी, इसके डायरेक्टर राजीव भरनवाल हैं। यह सोनी लिव पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में जाने माने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा प्रेजेंटर के रूप में होंगे। सुधीर चमेली, खोया-खोया चांद जैसी तमाम फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। जहानाबाद की शूटिंग 70 दिन तक छत्तीसगढ़ के कांकेर, कवर्धा, राजनांदगांव और रायपुर में होगी। उन्होंने बताया कि जनवरी महीने में डायरेक्टर रतना सिन्हा भी रायपुर आने वाली हैं। रतना ने शादी में जरूर आना फिल्म का निर्देशन किया था। रतना भी छत्तीसगढ़ में अप्रैल में शूटिंग शुरू करने वाली हैं। यह एक रोमांटिक मूवी होगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...