Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिरा, कई मज़दूर दबे

ACCIDENT BREAKING: Major accident in Supaul, suddenly the slab of the bridge being built on Kosi river fell, many workers buried.

बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा सामने आया है. कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिर गया और इस हादसे में एक मजदूरकी मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. एजेंसी के मुताबिक सुपौल के जिला अधिकारी कौशल कुमार ने कहाकि भेजाबकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई और नौ घायल हो गए.

बिहार में निर्माणाधीन पुल से जुड़ा हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

 

पिछले साल भागलपुर में गिरा था पुल

 

बिहार के भागलपुर में जून 2023 में निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया थाखगड़ियाअगुवानीसुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल केटूटने का वीडियो सामने आया था, जिसमें नजर आया कि देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया. हैरानी की बात ये थी कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. 2014 में सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया थाइस पुलकी कुल लागत 1717 करोड़ रुपए थीइस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था

 

उद्घाटन से पहले ही गिरा था पुल

 

दिसंबर 2022 में भी बेगूसराय में गंडक नदी पर बना पुल इसी तरह ढह गया था. वो भी उद्घाटन से पहले ही. गंडक नदी के इस पुल को14 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था

 

बिहार में इस तरह की घटनाओं पर एक नजर

  • 15 मई 2023 को पूर्णिया में ढलाई के दौरान एक बॉक्स ब्रिज भरभरा कर गिर पड़ा था. घटना बायसी प्रखंड के चंद्रगामा पंचायतके मिलिकटोला हाट के सलीम चौक की थी. फरवरी महीने में ही बायसी के खपड़ा से 1 करोड़ 14 लाख की लागत से बन रहेएक पुल के ढहने का मामला सामने आया था. इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिर 3 महीने के भीतर यहपुल फिर जमींदोज हो गया.
  • सहरसा जिले में भी जून 2022 में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर एक निर्माणाधीन पुल गिर गयाथा. वह पुलिस 147 लाख रुपये की लागत से बनना था. तब विभाग का कहना था कि ठेकेदार को सेंटरिंग बदलने को कहा गयाथा. लेकिन आननफानन में ठेकेदार ने पुल की ढलाई कर दी.
  • यही नहीं, उससे भी पहले सुल्तानगंजअगुवानी पुल का सेगमेंट ढह गया था, जिसे लेकर कहा गया कि आंधीपानी की वजह सेपुल क्षतिग्रस्त हुआ. उससे पहले श्री कृष्ण सेतु का एप्रोच पथ धंस गया था. वहीं गोपालगंज के पुल को भी नहीं भुलाया जासकता. जिसके उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही एप्रोच पथ नदी की तेज धारा में बह गया था. इन सभी घटनाओं ने राजनीतिकगलियारों के साथसाथ देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं.
  • जुलाई 2022 में, बिहार के कटिहार जिले में एक निर्माणाधीन प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (RCC) पुल गिरने से 10 मजदूर घायल होगए थे. कटिहार के दो ब्लॉक समेली और बरारी को जोड़ने के लिए कोसी नाले पर पुल का निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत सेकिया जा रहा था. 2021 में ही इसकी आधारशिला रखी गई थी
  • इसके पहले किशनगंज, सहरसा और भागलपुर में निर्माणाधीन पुल उद्घाटन से पहले ही ढह गए थे.
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: