Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : नशे में डंपर चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों को कुचला, 3 की मौत, 6 घायल

ACCIDENT BREAKING: Drunk dumper driver crushes 9 laborers sleeping on footpath, 3 killed, 6 injured

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक भयानक हादसे की खबर सामने आयी है. यहाँ एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिसमे दो बच्चे शामिल हैं. जबकि अन्य घायल हो गये हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा पुणे के वाघोली के पुलिस स्टेशन के सामने केसनंद फाटा के पास हुआ है. रविवार 22 दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे 12 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे. सभी मजदुर थे. सभी मजदुर अमरावती से रात को काम के सिलसिले में आए थे. कुछ लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. तो वहीँ फुटपाथ के किनारे सो रहे थे. तभी एक डंपर चालक ने सभी पर गाड़ी चढ़ा दी.

इस हादसे में नौ घायल हो गए. घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों में विशाल पवार (22), दो बच्चे वैभव रितेश पवार (2 वर्ष) और वैभवी रितेश पवार (1 वर्ष) शामिल हैं.

जबकि अन्य घायल हो गये हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान जानकी दिनेश पवार (21), रिनिशा विनोद पवार (18), रोशन शशादू भोसले (9), नगेश निवृत्ती पवार (27) , दर्शन संजय वैराळ (18) और आलिशा विनोद पवार (47) के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, डंपर भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज का है डंपर ड्राइवर नशे में धुत्त था. ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल्स एक्ट (MVA) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: