ABHANPUR CAR FIRE : फ्लाईओवर के नीचे कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे युवक, देखें VIDEO

ABHANPUR CAR FIRE : A car caught fire under the flyover, a youth narrowly escaped, see VIDEO
रायपुर। ABHANPUR CAR FIRE अभनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोहन ढाबा के पास फ्लाईओवर के नीचे एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार से धुंआ निकलता देख सवार दोनों युवकों ने समझदारी दिखाते हुए कार को तुरंत साइड में खड़ा किया और अपनी जान बचाई।
ABHANPUR CAR FIRE देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि कार की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ABHANPUR CAR FIRE फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जलती कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।