Trending Nowशहर एवं राज्य

पीसीसी अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा ईडी का दफ्तर

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस के विरोध में राजधानी रायपुर में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने टिकरापारा पुजारी पार्क स्थित ED दफ्तर का घेराव कर दिया है। उन्हें रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात है।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। इसके विरोध में ED दफ्तर के घेराव के बाद कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता केंद्र सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मौन धरना देंगे।

दूसरी ओर, नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर तक पैदल मार्च कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि ED दफ्तर के सामने पहुंचने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें कहा कि आपको डिटेन किया जाता है। सीएम ने कहा कि सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं। सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी, तब इस से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। कितनी भी दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग कर ले, कितना भी प्रयास करके देख ले। सत्य को जीत होगी। कानून का राज कहां है। ताना शाही हो रही है।

Share This: