chhattisagrhTrending Now

रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में “कानूनी पेशे में चुनौतियां और उनसे कैसे पार पाया जाए” विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित…

Raipur : श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के विधि संकाय ने “कानूनी पेशे में चुनौतियां और उनसे कैसे पार पाया जाए” विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक (सीबीआई/एनआईए) एडवोकेट बी. गोपा कुमार शामिल हुए।

 

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह की उपस्थिति में आयोजित व्याख्यान में कहा गया कि इस प्रकार के विशेष अतिथि व्याख्यान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यूनिवर्सिटी के छात्र अपने अर्जित ज्ञान को व्यावहारिक पहलू में लागू करके अपने विशेष क्षेत्र में कौशल उन्मुख बनना है। प्रो. सिंह ने यूनिवर्सिटी के संक्षिप्त विवरण और स्थापना वर्ष 2018 से उनकी उपलब्धियों के साथ स्वागत भाषण भी दिया।

 

एडवोकेट गोपा कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न प्रकार के कानूनी पेशेवरों पर प्रकाश डाला, जिनमें सिविल, आपराधिक, आयकर और कॉर्पोरेट वकील शामिल हैं। उन्होंने किताबी ज्ञान की अपेक्षा व्यावहारिक अनुभव के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक सफल वकील को कानूनी सिद्धांतों और नियमित अदालती अभ्यास की अच्छी समझ होनी चाहिए।

 

उन्होंने विधि छात्रों को सलाह दी कि वे अपने करियर के शुरुआती वर्षों में वित्तीय लाभ को प्राथमिकता देने के बजाय व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने जिला न्यायाधीशों से लेकर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों तक न्यायिक पदानुक्रम और अदालत में मामले दायर करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

 

संवादात्मक सत्र में छात्रों ने कानूनी प्रणाली में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की और संवैधानिक रिटों के बारे में जानकारी प्राप्त की। व्याख्यान ने सफल कानूनी करियर के लिए मजबूत आधार बनाने के लिए महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।

 

सत्र का संचालन डॉ. सीमा मैथ्यू और विधि विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा पांडे ने किया। उन्होंने अधिवक्ता गोपाकुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। सहायक प्रोफेसर श्री अभिषेक कुमार मिश्रा के साथ विधि विभाग के सभी स्टाफ मेम्बेर्स और छात्र उपस्थित थे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: