Bemetara: किशोर राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Date:

बेमेतरा। राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा बिलासपुर में किया गया। मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने किया।

इस कृषि मेले में नगर पंचायत नवागढ़ के युवा प्रगति शील किसान किशोर कुमार राजपूत को देशी सब्जी बीज उत्पादन और संरक्षण करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले में छत्तीसगढ़ राज्य भर से हजारों की संख्या में किसान आए थे जिसे उन्नत खेती सहित पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी खेती की तकनीकी की जीवंत जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई। राज्य स्तरीय किसान मेले के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड को नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

राज्य स्तरीय किसान मेले के माध्यम से जिले के प्रगतिशील किसानों के उत्पादों तथा महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा उनका विक्रय भी किया गया। मेले में कृषि यंत्रों तथा आधुनिक कृृषि पद्धति की जानकारी किसानों को दी गई। मेले के माध्यम से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन तथा रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने के लिए भी जागरूक किया गया। राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मछली पालन, कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, बीज एवं कृषि निगम, सहकारी दुग्ध महासंघ आदि उत्पाद एवं विक्रय संबंधी स्टाल लगाये गए।

राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की 110 कंपनियां भी अपने उत्पादों का प्रदर्शनी लगाई थी और किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक की जानकारी दी गई। मेले में सी-मार्ट के डोम में राज्यभर के महिला स्व-सहायता समूह के उत्पाद का विक्रय सह प्रदर्शन भी किया गया। मेले में राज्य के सभी 28 जिलों के किसान शामिल हुए। मेले में कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

इससे पहले कृषि मंत्री सहित अतिथियों ने दीप जलाकर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरंभ में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साथ ही शासन और विभाग के अधिकारियों ने सभी अतिथियों स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक विधायक शैलेश पांडे संसदीय सचिव रश्मि सिंह विधायक रजनीश सिंह छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद किसान कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related