Trending Nowदेश दुनिया

सिंधिया को हराने वाले यादव का नड्डा के नाम पत्र वायरल, साधी चुप्पी

अशोकनगर, मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले लोकसभा चुनाव में हराने वाले भारतीय जनता पार्टी सांसद के पी यादव का पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नाम एक कथित शिकायती पत्र वायरल होेने के बाद से श्री यादव ने चुप्पी साध ली है।

सोशल मीडिया पर आठ दिसंबर 2021 की तारीख वाला ये पत्र कल से वायरल हो रहा है। इस पत्र में कथित तौर पर श्री यादव ने श्री सिंधिया के समर्थक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर उनकी (श्री यादव) की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि श्री यादव ने भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के चलते तत्कालीन समय में श्री सिंधिया के (कांग्रेस के) गढ़ रहे इस संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का परचम फहराया था, लेकिन अब मौजूदा परिस्थितियों में उनकी भारी उपेक्षा की जा रही है। उन्हें प्रोटोकॉल के मुताबिक सम्मान भी नहीं दिया जा रहा और कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमंत्रित भी नहीं किया जाता।

पत्र में कहा गया है कि इस संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की भी ‘वक्र दृष्टि’ रहती है, ऐसे में भाजपा संगठन के सभी लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में एकजुटता का परिचय देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता।

पत्र में श्री नड्डा काे संबोधित करते हुए कहा गया है कि अगर इस ‘विकट समस्या’ का समाधान नहीं किया गया, तो पार्टीनिष्ठा खत्म होकर व्यक्तिनिष्ठा बढ़ जाएगी, जिसकी भरपाई करने में दशकों का समय लगेगा।

इस पत्र के सामने आने के बाद से श्री यादव की ओर से एक तरह से चुप्पी साध ली गई है। श्री यादव से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे श्री यादव ने तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंधिया को भारी उलटफेर करते हुए चुनावी मैदान में पटखनी दे दी थी। ये सीट लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ थी, जिस पर इस बार भी श्री सिंधिया की जीत निश्चित मानी जा रही थी। हालांकि बाद में श्री सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए, जिसके बाद वे भाजपा से राज्यसभा सांसद चुने गए।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: