Trending Nowशहर एवं राज्य

अरूण देव गौतम संचालक लोक अभियोजन बनाए गए

......NAYA PHQ BHVAN..............

रायपुर। राज्य शासन द्वारा अरूण देव गौतम,सचिव गृह व जेल विभाग (राज्य प्रतिनियुक्ति पर)एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नगर सेना व नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार को वर्तमान कार्य दायित्व के साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक संचालक लोक अभियोजन छग का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने का आदेश गृह विभाग के संयुक्त सचिव  अभिजीत सिंह के हवाले से जारी किया गया है।

Share This: