Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार पिता बने, बेटे का नाम रखा सुलेमान खान

टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार पिता बने। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उनकी पत्नी ने 28 दिसंबर को उनके दूसरे बेटे को जन्म दिया और इसका नाम उन्होंने सुलेमान खान रखा है। इरफान पठान ने ट्विट करते हुए लिखा कि उनकी पत्नी सफा और बेटा दोनों पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने अपने बेटे के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की।आपको बता दें कि इरफान पठान ने कई साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो कमेंटेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं। भारत के लिए उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट लिए थे तो वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 173 विकेट हासिल किए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 28 विकेट दर्ज है।

 

Share This: