![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/12/Nikay-Chunav1-e1637821308692-1.jpg)
भिलाई: रिसाली निगम चुनाव, रिसाली के 40 वार्डो का रुझान आने के बाद जो वस्तुस्थिति है। उसमें 16 वार्ड में कांग्रेस 16 वार्ड में भाजपा और 8 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के इस बराबर के द्वन्द में निर्दलीय प्रत्याशी सरकार बनाने की प्रक्रिया में अहम भूमिका में नजर आ रहे, वहीं जामुल में बीजेपी बहुमत के करीब है, 9 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी ने 4 पर जीत दर्ज की है। 2 सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि 3 पर जोगी कांग्रेस ने आगे बढ़ते हुए 1 पर जीत दर्ज की है।