आखिरकार माने पुलिस वालों के परिजन: हाईपावर कमेटी बनाने की जानकारी देने के बाद आंदोलन वापस
रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते 3 दिनों से पुलिस परिवार द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन बुधवार को अभनपुर थाना परिसर में जाकर समाप्त हो गया। मंगलवार की रात से ही सभी आंदोलनकारी थाने में डटे हुए थे। इससे पहले आंदोलनकारियों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर पहुंची थी और बुधवार की सुबह से ही सभी आंदोलनकारियों का मानमनौव्वल का क्रम जारी था। इसके बावजूद आंदोलनकारी नहीं मान रहे थे। दूसरी ओर शासन ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक हाई पावर कमेटी भी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद हाई पावर कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में अध्यक्ष एडीजी डॉ हिमांशु गुप्ता होंगे। वहींकमेटी में सदस्य के रूप में आईजी पी सुंदर राज को भी रखा गया है। यह जानकारी जब आंदोलनकारियों को शासन के प्रतिनिधियों ने दी तो उन्होंने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। वहीं पुलिस अफसरों ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी आंदोलनकारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। दूसरी ओर आंदोलनकारी महिलाओं ने अभनपुर थाने में एक लिखित शिकायत दी है कि उनके साथ देर रात मारपीट की गई। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं आंदोलन स्थगित होने के बाद inh संवाददाता मनोज नायक से चर्चा में आंदोलनकारी उज्जवल दीवान ने बताया कि फिलहाल आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। शासन ने जो कमिटी गठित की है उससे हम सभी में काफी उत्साह है। हमें उम्मीद है कि 1 सप्ताह के अंदर कमिटी की पहली बैठक हो जाएगी और 1 महीने के अंदर ही हमारे पक्ष में निर्णय भी हो जाएगा। हमारे पक्ष में निर्णय नहीं होता है तो हम फिर फिर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य रहेंगे।