यूपी में अमेठी के पास बनेंगी 5 लाख AK-203 असॉल्ट राइफल, बढ़ेगी सेना की ताकत

Date:

कोरवा : मोदी सरकार की शुरू से कोशिश रही है कि भारत रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बने। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं और सरकार का ताजा बयान भी इसी दिशा में है। समाचार एजेंसी ANI ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से सूचना दी है कि भारत में रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरवा में पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है। यह स्थान अमेठी के सटा है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है।

जानिए AK-203 assault rifles के बारे में

इस कदम के साथ 7.62 X 39 मिमी कैलिबर AK-203 राइफल्स तीन दशक पहले शामिल इन-सर्विस इंसास राइफल की जगह लेगी। सरकार के अनुसार, AK-203 राइफलें आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगी।

इस परियोजना से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विभिन्न एमएसएमई और रक्षा उद्योगों को कच्चे माल आपूर्ति करने वाले लोगों और कंपनियों के लिए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगी। इस परियोजना को इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) नामक विशेष प्रयोजन के संयुक्त उद्यम के माध्यम से शुरू की जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...