Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ – नक्सलियों ने बैनर लगाकर किया बंद का आह्वान, एसपी ठाकुर ने जारी किये ये निर्देश

धमतरी – एसपी ने जिले के नगरी ब्लाक के वनांचल इलाके में रात गुजारी, उसी इलाके में सुबह नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगे मिले है। ज्ञात हो कि जिले में नक्सली हलचल का पता चलता रहता है। नक्सली कभी बैनर पोस्टर, तो कभी पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाते रहते है।आपको बता दें कि शनिवार सुबह जिले के मेचका थाना इलाके में कुछ ग्रामीणों ने नक्सली बैनर लगे हुये पाया जिसमें नक्सली अपने शहीद साथियों को लेकर बन्द का आह्वान किये है। वही दूसरी ओर मालूम हो कि जिले के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर जोकि अक्सर वनांचल क्षेत्रो के दौरे पर रहते है, जोकि उस इलाके के थानों का भी अचानक निरीक्षण करते है। जब नक्सली बैनर पोस्टर उस इलाके में मिला, उसकी एक रात पहले एसपी ठाकुर उसी क्षेत्र के दौरे पर थे, बल्कि उन्होंने रात भी उसी क्षेत्र में गुजारी थी।एसपी ने उस दिन क्षेत्र का दौरा कर थाना प्रभारी एवं सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों की मीटिंग ली और नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, धान एवं शराब के परिवहन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने जागरूकता अभियान चलाने एवं निवासरत शहीद परिवारों से सतत संपर्क बनाये रखने के निर्देश भी दिये…नक्सली बैनर पोस्टर मिलने की सूचना पर उसे जप्त किया गया है। एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि नक्सली बैनर मिला है, जिसे निकालकर जप्त किया गया है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: